11
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
तेनालीरामन की चतुराई के बारे में अनेक कहानियाँ प्रसिद्ध है। एक बार राजा कृष्ण
देव राय किसी कारण तेनाली रामन से नाराज हो गए। उन्होंने तेनालीरामन को
दरबार में बुलवाया और क्रोधित होकर कहा 'तुम दरबार से चले जाओ और मुझे
अपना मुँह मत दिखना।" अगले ही दिन तेनालीरामन दरबार में फिर से आ गए।
उनका मुँह एक नकली चेहरे से ढका हुआ था। उन्हें देखकर सभी दरबारी हँसने
लगे। राजा ने तेनालीरामन से नाराज होते हुए कहा, “मैनें तुम्हें चेहरा न दिखाने का
आदेश दिया था ना, फिर तुम मेरे सामने कैसे आए ? तेनालीरामन ने नम्रतापूर्वक
कहा, “महाराज, मैंने आपके आदेश का पूरा पालन किया है। मेरे चेहरे पर नकली
चेहरा लगा है। आप मेरा मुँह नहीं देख सकते ? यह सुनकर राजा को हँसी आ गई।
प्रश्न
1) तेनालीरामन किस राजा के दरबारin में थे ?
2)
राजा ने तेनालीरामन से क्या कहा ?
3) तेनालीरामन दरबार में कैसे उपस्थित हुए ?
4) गद्यांश से ढूँढ़कर पर्यायवाची लिखिए-
अ) बुद्धिमानी
ब) गुस्सा
5) गद्यांश से ढूँढ़कर विलोम शब्द लिखिए-
अ) अनुपस्थित
भाई के विवाह केला
N N
5
ब) खुश
लेत
ना
Answers
Answered by
3
Answer:
1) तेनालीराम राजा कृष्ण देव राय के दरबार के थे।
2) "तुम दरबार से चले जाओ और मुझे अपना मुंह मत दिखाना"।
3) अपने चेहरे पर नकली चेहरा लगा कर।
4) पर्यायवाची शब्द :- बुद्धिमानी - चतुराई
गुस्सा - क्रोध
5) विलोम शब्द :- अनुपस्थित - उपस्थित
उसके बाद वाले प्रश्न मै समझी नहीं इसलिए उनके उत्तर मै नहीं जानती।
धन्यवाद
Similar questions
English,
2 months ago
Math,
4 months ago
Geography,
4 months ago
Math,
10 months ago
Social Sciences,
10 months ago