Hindi, asked by neha120198, 6 months ago

11. प्रकृति प्रतिपल अपना रूप क्यों बदल रही है?
(1Point)
(क) क्योंकि यह प्रकृति का नियम है
(ख) प्रकृति बदलती रहती है
(ग) बादलो और धूप की आंखमिचौली
के कारण
(घ) धूप के कारण​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही उत्तर होगा,

(ग) बादलो और धूप की आंखमिचौली

व्याख्या :

बादलों और धूप की आँखमिचौली के कारण प्रकृति प्रतिपल रूप बदल रही है।

पर्वत प्रदेश में पावस कविता में कवि निराला वर्षा ऋतु के कारण पर्वतीय क्षेत्र में उत्पन्न सुंदर वातावरण का वर्णन कर रहे हैं। वे कहते बादल कभी निकलते हैं तो सूर्य छिप जाता है, और बादल के गायब हो जाने कारण धूप निकल आती है। बादलों और धूप की आँखमिचौली के कारण प्रकृति निरंतर परिवर्तनशील दिखायी देती है।

Similar questions