Social Sciences, asked by ramashankarjatav95u, 6 months ago

11) संविधान संशोधन किसे कहते है ? लिखिए ।
अथवा
संविधान सभा किसे कहते हैं? लिखिए ।​

Answers

Answered by heeralalparmar1623
13

भारतीय संविधान का संशोधन भारत के संविधान में परिवर्तन करने की प्रक्रिया इस तरह के परिवर्तन भारत की संसद के द्वारा यह जाते हैं इन्हें संसद के प्रत्येक संसद से पर्याप्त बहुमत के द्वारा बहुमत के द्वारा अनुमोदन प्राप्त होना चाहिए और विशिष्ट संशोधनों को राज्य के द्वारा भी अनुमोदित किया जाना चाहिए

Explanation:

ok

my India

Answered by BaroodJatti12
2

\large{\sf{\underline{\underline\purple{Answer!!}}}}

संशोधन एक राष्ट्र या राज्य के लिखित संविधान के पाठ में औपचारिक परिवर्तन को दर्शाता है। संविधान में संशोधन कई प्रकार से किया जाता है नामतः साधारण बहुमत, विशेष बहुमत तथा बहाली कम से कम आधे राज्यों द्वारा| अनुच्छेद 368 के तहत संवैधानिक संशोधन, भारतीय संविधान की एक मूल संशोधन प्रक्रिया है.

संविधान, मूल सिद्धान्तों या स्थापित नज़ीरों का एक समुच्चय है, जिससे कोई राज्य या अन्य संगठन अभिशासित होते हैं।

Similar questions