11. शिक्षक-दिवस
i. मनाने का कारण
ii. समाज में शिक्षक की विशिष्ट भूमिका
iii. मनाने के विविध ढंग
iv. मेरे विचार में ऐसे मनाया जाए।
v. शिक्षक-दिवस का संदेश
Please answer it . if u don't know please don't answer. let others get the chance.
Answers
Answered by
7
hope that will help you ....plz mark it as brainlist
Attachments:
Answered by
0
शिक्षक दिवस पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निम्न प्रकार से दिए गए है।
- 1. शिक्षक दिवस मनाने का कारण यह है कि इस दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है, इस अवसर पर हर वर्ष इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है।
- 2. समाज में शिक्षक की विशिष्ट भूमिका : शिक्षकों का इस समाज में महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि उनका देश में विकास में बहुत योगदान रहा है। वे विद्यार्थियों को पढ़ाते है, उनका सही मार्ग दर्शन करते है जिससे उनका भविष्य उज्वल होता है।
- 3. शिक्षक दिवस मनाने के विविध ढंग : विद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, उन्हें उपहार भेंट किए जाते है, विद्यार्थी उनसे आशीर्वाद लेते है उन्हें फूल भेंट करते है । उस दिन शिक्षकों अवकाश दिया जाता है , अथवा कुछ विद्यालयों में शिक्षक विद्यालय जाते तो है परन्तु उन्हें विश्राम दिया जाता है, कक्षा के कुछ मेधावी छात्र अन्य विद्यार्थियों को पढ़ाते है। इस प्रकार शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- 4.मेरे विचार से शिक्षक दिवस मनाने का ढंग ऐसा होना चाहिए कि गरीब बच्चो को पुस्तके वितरित करनी चाहिए ।
- 5.शिक्षक दिवस का संदेश : शिक्षक दिवस का संदेश है कि सभी साक्षर बने। हमारे देश में साक्षरता दर अभी भी कम है , गांवों में आज भी लड़कियां शिक्षा से वंचित हैं, हमारा प्रयत्न होना चाहिए कि सभी शिक्षित हो।
#SPJ2
Similar questions