Hindi, asked by stuteesharma64, 1 month ago


11.
"शिल्प द्वारा व्यवसाय की शिक्षा' किस संस्था का उद्देश्य है?​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

Answer:

'शिल्प द्वारा व्यवसाय की शिक्षा' का उद्देश्य आग्रहरो ने दिया था।

Explanation:

Step 1:शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार को शिक्षा को कानून का रूप देना चाहिए । शिक्षा पाना सबका हक है, पर जिसे शिक्षा नहीं मिल पा रही है, वो न्यायालय का सहारा ले सकं ! शिक्षा के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। सबसे पहले स्कूल की व्यवस्था को ठीक करना चाहिए, क्योंकि शिक्षा पाने के लिए यह पहला पड़ाव है।

Step 2:अपनी मूलभूत और स्वरूपगत अवधारणा में शिक्षा का अर्थ व्यवसाय नहीं, बल्कि एक मात्र अर्थ है— अनेक विषयों का ज्ञान प्राप्त करना। शिक्षा व्यक्ति को विविध विषयों का ज्ञान कराकर उसके मन-मस्तिक, इच्छा और कार्य शक्तियों का विकास तो करती ही है, उसके छिपे या सोए गुणों को उजागर कर एक नया आत्मविश्वास भी प्रदान करती है।

Step 3:छात्रों में जीविकोपार्जन करने की दक्षता का विकास करना जिससे वह अपने पारिवारिक उत्तरदायित्वों का भली-भांति निर्वहन कर सकें। राष्ट्र का विकास करना और सामाजिक परिवर्तनों को सही दिशा प्रदान करना। राष्ट्रीय आर्थिक संरचना को मजबूती प्रदान करना और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करना।

Learn more about similar questions visit:

https://brainly.in/question/9292179?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/37641928?referrer=searchResults

#SPJ1

Similar questions