Hindi, asked by anyeshakoley3, 9 hours ago

11. 'उससे खाना नहीं खाया जाता।' इसका वाच्य-भेद
चुनिए-
(i) कर्तृवाच्य
(ii) कर्मवाच्य
(ii) मिश्र वाक्य
(iv) भाववाच्य

और यह भी बताइए कि यह वाक्य सकर्मक है या अकर्मक ​

Answers

Answered by Sanju1534
5

Answer:

iv) भाववाच्य ।

Hope it helps.

Answered by crkavya123
2

Answer:

कर्मवाच्य

जिससे वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो।

Explanation:

◆ वाच्य किसे कहते हैं ?

वाच्य क्रिया के उस रूप का नाम है जो यह बताता है कि पदबंध में क्रिया द्वारा जिस क्रिया या भाव का वर्णन किया जा रहा है वह विषय है।

◆ वाच्य के कितने भेद होते हैं ?

वाच्य के तीन भेद होते हैं।

कर्तृवाच्य - श्याम इडली खाता है।

कर्मवाच्य - श्याम द्वारा इडली खाई जाती है।

भाववाच्य - रमा से इडली खाया नहीं जाता।

कर्तृवाच्य कर्मवाच्य भाववाच्य

कर्तृवाच्य : किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप होता है  जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुरूप होते हैं उन्हें ‘कर्तृवाच्य’ कहते हैं।

कर्मवाच्य : वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग और  वचन कर्ता के अनुरूप ना होकर कर्म के अनुरूप  हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं।

भाववाच्य:में भावों की प्रधानता होती है अवं इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती एवं  ना ही कर्म की प्रधानता होती है।

learn more

https://brainly.in/question/37576431

https://brainly.in/question/37696197

#SPJ3

Similar questions