11. वर्मा समिति (1999) निम्नलिखित में से किस संवैधानिक
प्रावधान से संबंधित है?
A. मूल अधिकार से B. केंद्र-राज्य संबंध से
C. आपातकालीन प्रावधान से D. उपर्युक्त में कोई नहीं
Answers
Answered by
0
Answer:
option.(B).........
..
Answered by
2
सही जवाब है, विकल्प...
D. उपर्युक्त में से कोई नही.
Explanation:
वर्मा समिति का गठन 1999 में किया तो गया था लेकिन ये मूल अधिकारों से न संबंधित होकर मौलिक कर्तव्यों से संबंधित थी।
मौलिक कर्तव्यों को प्रभावी बनाने के लिए सन 1999 में वर्मा समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने अनेक सिफारिशें प्रस्तुत की थी। वर्मा समिति ने मौलिक कर्तव्यों की पहचान की और उनके क्रियान्वयन के लिए कानूनी प्रावधान को लागू करने की सिफारिश भी की थी। वर्मा समिति जस्टिस जेएस वर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई थी। जस्टिस जेएस वर्मा सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश रहे हैं।
Similar questions