Biology, asked by aadilkhan7860789, 6 months ago

118.
खरगोश में ब्रूनर ग्रंथि किसकी भित्ति में पाई जाती
है
(B) इलियम
(A) अमाशय
(C) ग्रहणी. /
(D) कोलन /
X X​

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

(C) ग्रहणी

स्पष्टीकरण:

खरगोश में ब्रूनर ग्रंथि ग्रहणी की आंतरिक भित्ति पर पाई जाती है। ग्रहणी छोटी आन्त्र का प्रारंभिक भाग होता है, जो लगभग 25 सेंटीमीटर लंबा और आकार में कुछ मोटा तथा अकुण्डलीय आकारा का होता है। यह अंग्रेजी के ‘C’ अक्षर की आकृति जैसी संरचना प्रदर्शित करती है। ग्रहणी छोटी आन्त्र का सबसे चौड़ा भाग होता है और खरगोश की ब्रूनर ग्रंथि ग्रहणी की आंतरिक भित्ति में ही पायी जाती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions