- 119. प्लासी के रण में हार गया,
फिर मारा गया कौन शासक ?
Answers
बंगाल का नवाब सिराजुद्दौला था जो प्लासी के रण में हारा गया।
फिर अंग्रेजों के हाथों पकड़ा गया और मारा गया।
Explanation:
प्लासी का युद्ध 23 जून 1757 को अंग्रेजों और बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच लड़ा गया था। इस युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दोला की हार हुई थी क्योंकि उसी के सिपहसालार मीरजाफर ने उसको धोखा दे दिया था।
युद्ध का आरंभ हुआ तो सिराजुद्दौला के सिपहसालार मीरजाफर ने अंग्रेजों से सांठगांठ कर ली थी। उसने अंग्रेजों की सेना के खिलाफ कुछ कड़ी कार्यवाही नहीं की। उधर युद्ध की कार्रवाई में मीर मदान नामक सिराजुद्दौला का खास विश्वासपात्र मारा गया। तब सिराजुद्दोला ने युद्ध की कमान मीरजाफर के हाथ में दे दी और वापस लौट गया। मीरजाफर ने युद्ध में स्वयं को विजयी घोषित कर अंग्रेजों से मिलीभगत कर ली और स्वयं को बंगाल का शासक घोषित कर दिया। सिराजुद्दौला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी हत्या कर दी गई।