11वीं कक्षा में विषयों के चयन से संबंधित माता व पुत्री के बीच लगभग 50 शब्दों में संवाद लिखिए।
सड़कों पर फैली गंदगी के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए 2 छात्रों के बीच लगभग 50 शब्दों में संवाद लिखिए।
(Class 10 HINDI B Sample Question Paper)
Answers
Answered by
78
मां : बेटी अंकिता क्या कर रही हो?
अंकिता: मां मैं तो बहुत परेशान हूं।
मां : क्यों बेटी?
अंकिता: मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं कक्षा 11वीं में कौन सा विषय लूं।
मां: इसमें परेशान होने जैसी कौन सी बात है?
अंकिता: मैंने कक्षा 10 में कॉमर्स लिया है। पर मेरा कॉमर्स विषय में खास रुचि नहीं है।
मां: बेटी तो तुम कौन सा विषय के साथ ग्यारहवीं करना चाहती हो?
अंकिता: मां मैं विज्ञान वर्ग में पढ़ने की सोच रही हूं। क्या आप मुझे इस बात की अनुमति देंगी।
मां: बेटी जिस विषय में तुम्हारी अधिक रुचि हो उसी विषय को लेकर अध्ययन करो। मेरी तरफ से तुम्हें अनुमति है।
विनीता : हेलो पल्लवी !तुम कैसी हो?
पल्लवी : मैं अच्छी हूं तुम सुनाओ कैसी हो?
विनीता: मैं भी अच्छी हूं मैं अभी-अभी बाजार से लौटी हूं और सड़कों पर फैली गंदगी को लेकर बहुत परेशान और चिंतित हूं।
पल्लवी: हां दोस्त मैं भी जब घर से बाहर निकलती हूं तो मुझे भी सड़कों पर चारों ओर गंदगी फैली दिखाई देती है।
विनीता: हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान को एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के रूप में शुरू किया गया है फिर भी लोग सड़कों पर इधर-उधर गंदगी फैला कर चले जाते हैं।
पल्लवी: दोस्त ,जब तक हम खुद के स्वास्थ्य के प्रति भारत के लोगों की सोच और स्वभाव में परिवर्तन नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा।
विनीता: तुम बिल्कुल ठीक कह रही हो, जब तक देश का हर एक व्यक्ति देश की स्वच्छता के प्रति जागरुक नहीं होगा तब तक बापू का स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं किया जा सकेगा।
अंकिता: मां मैं तो बहुत परेशान हूं।
मां : क्यों बेटी?
अंकिता: मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं कक्षा 11वीं में कौन सा विषय लूं।
मां: इसमें परेशान होने जैसी कौन सी बात है?
अंकिता: मैंने कक्षा 10 में कॉमर्स लिया है। पर मेरा कॉमर्स विषय में खास रुचि नहीं है।
मां: बेटी तो तुम कौन सा विषय के साथ ग्यारहवीं करना चाहती हो?
अंकिता: मां मैं विज्ञान वर्ग में पढ़ने की सोच रही हूं। क्या आप मुझे इस बात की अनुमति देंगी।
मां: बेटी जिस विषय में तुम्हारी अधिक रुचि हो उसी विषय को लेकर अध्ययन करो। मेरी तरफ से तुम्हें अनुमति है।
विनीता : हेलो पल्लवी !तुम कैसी हो?
पल्लवी : मैं अच्छी हूं तुम सुनाओ कैसी हो?
विनीता: मैं भी अच्छी हूं मैं अभी-अभी बाजार से लौटी हूं और सड़कों पर फैली गंदगी को लेकर बहुत परेशान और चिंतित हूं।
पल्लवी: हां दोस्त मैं भी जब घर से बाहर निकलती हूं तो मुझे भी सड़कों पर चारों ओर गंदगी फैली दिखाई देती है।
विनीता: हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान को एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान के रूप में शुरू किया गया है फिर भी लोग सड़कों पर इधर-उधर गंदगी फैला कर चले जाते हैं।
पल्लवी: दोस्त ,जब तक हम खुद के स्वास्थ्य के प्रति भारत के लोगों की सोच और स्वभाव में परिवर्तन नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा।
विनीता: तुम बिल्कुल ठीक कह रही हो, जब तक देश का हर एक व्यक्ति देश की स्वच्छता के प्रति जागरुक नहीं होगा तब तक बापू का स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं किया जा सकेगा।
Similar questions