Hindi, asked by amaansj1, 5 months ago

12. आपके विद्यालय में खेल-कूद के सामान की कमी है जिससे आपके विद्यालय की टीम खेलों में न अच्छा प्रदर्शन कर
पा रही है और न कोई पदक जीत पाती है। इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को
प्रार्थना-पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
53

आपके विद्यालय में खेल-कूद के सामान की कमी है जिससे आपके विद्यालय की टीम खेलों में न अच्छा प्रदर्शन कर  पा रही है और न कोई पदक जीत पाती है। इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को  प्रार्थना-पत्र लिखिए।​

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

शिमला पब्लिक स्कूल,

दिनांक-3-09-2020

विषय - खेल-कूद के सामान की कमी के लिए   विद्यालय के प्रधानाचार्य को  प्रार्थना-पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है की मैं आपके स्कूल के बारवीं कक्षा  ‘ए’ का छात्र हूं। मैं स्पोर्ट्स क्लब का प्रतिनिधि हूँ । स्पोर्ट्स क्लब का प्रतिनिधि होने के नाते  मैं आपका ध्यान विद्यालय की स्पोर्ट्स टीम की और दिलाना चाहता हूं । खेल-कूद के सामान की कमी है जिससे आपके विद्यालय की टीम खेलों में न अच्छा प्रदर्शन कर  पा रही है और न कोई पदक जीत पाती है। इसी कारण हमारे विद्यालय का खेलों में अभ्यास नहीं हो पा रहा है|

                              कृपया करके आप विषय पर ध्यान दें और स्पोर्ट्स से सम्बंधित सामान की व्यवस्था करें, ताकी हम सब अभ्यास कर सकें और जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सके|  आपकी महान कृपया होगी |

                                      धन्यवाद सहित |

आपकी आज्ञाकारी शिष्य,  

रमन गुप्ता ,

बारवीं कक्षा ‘ए’

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14025195

Shaley band Pathak ke liye avashyak samagri kharidne Hetu Apne Vidyalay ke pracharya  se Vidyarthi Pratinidhi ke Naate anumati mangte Hue nibandh prarup Mein Patra likho ​

Answered by yakshitakhatri2
14

αиѕωєя ✑

────────────────────────

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

रा०व०मा० बाल विद्यालय,

वाई ब्लॉक मंगोलपुरी, दिल्ली।

15 मार्च, 20XX

विषय - खेलों का नया सामान मँगवाने के संबंध में l

महोदय,

विनम्र निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र एवं क्रिकेट टीम का कप्तान हूँ। यहाँ शिक्षण एवं पठन-पाठन की व्यवस्था बहुत अच्छी हैं। विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम इसका प्रमाण है। यहाँ खेल-कूद का मैदान भी विशाल है, परंतु खेल संबंधी सामान का घोर अभाव है। यहाँ तीन-चार वर्षों से खेलों का नया सामान नहीं खरीदा गया है, जिसमें खिलाड़ी छात्रों को फटी-पुरानी गेंद, फुटबॉल और टूटे बल्ले से अभ्यास करने के लिए विवश होना पड़ता है। इस कारण हमारी तैयारी आधी-अधूरी रह जाती है और हम अपने से कमजोर टीमों से भी हार जाते हैं। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि हमारे खिलाड़ी छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। खेल संबंधी सुविधाएँ मिलते ही वे विद्यालय का नाम रोशन करने में कसर नहीं छोड़ेंगे।

अतः आपसे प्रार्थना है कि हम छात्रों के विद्यालय में विभिन्न खेलों के नए सामान; जैसे-गेंद, बैट, फुटबॉल, वालीबाल, रैकेट, जाली आदि खरीदने की कृपा करें ताकि हम छात्र खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

सधन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

प्रत्यूष कुमार,

कप्तान क्रिकेट टीम (विद्यालय) l

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Mark as brainliest ✔

Similar questions