Hindi, asked by jangidsneha17, 3 months ago

12 अपने छोटे भाई को पत्र लिखते हुए बताइए कि पतंग उड़ाते समय कौन कौन सी सावधानियाँ
बरतनी चाहिए-​

Answers

Answered by anjali983584
37

Explanation:

4/26,रमेश नगर नई दिल्ली

15 January 2021

प्रिय भाई,

पिताजी द्वारा भेजे गए पत्र से मुझे पता चला कि तुम्हारी रूचि इन दिनो पतंग उड़ाने मे है। यह भी पता चला कि तुम इसमे अत्यंत कुशल हो।अपने अनुभव के आधार पर तुम्हे कुछ सुझाव देना चाहुंगी।

पतंग उड़ाने मे कुछ सावधानियॉ भी बरतनी होती हैं । जैसे ,मांझे को ज्यादा जोर से ना पकड़ना, क्योकि मांझा पुरे हाथ चीर सकता है। पतंग उड़ाते समय दायें बायें का भी ध्यान रखना चाहिए । क्योकि पतंग उड़ाते समय बहुत से हादसे होते है। आशा करती हूं तुम मेरी बात्तो का ध्यान रखोगे। अपना ख्याल रखना ।

तुम्हारी शुभचिंतिका आयशा

Answered by kartikjalandhari113
10

Explanation:

4/26,रमेश नगर नई दिल्ली

15 January 2021

प्रिय भाई,

पिताजी द्वारा भेजे गए पत्र से मुझे पता चला कि तुम्हारी रूचि इन दिनो पतंग उड़ाने मे है। यह भी पता चला कि तुम इसमे अत्यंत कुशल हो।अपने अनुभव के आधार पर तुम्हे कुछ सुझाव देना चाहुंगी।

पतंग उड़ाने मे कुछ सावधानियॉ भी बरतनी होती हैं । जैसे ,मांझे को ज्यादा जोर से ना पकड़ना, क्योकि मांझा पुरे हाथ चीर सकता है। पतंग उड़ाते समय दायें बायें का भी ध्यान रखना चाहिए । क्योकि पतंग उड़ाते समय बहुत से हादसे होते है। आशा करती हूं तुम मेरी बात्तो का ध्यान रखोगे। अपना ख्याल रखना ।

तुम्हारी शुभचिंतिका आयशा

Similar questions