Hindi, asked by ekamjeetsinghr32, 5 months ago

12-अपने क्षेत्र के जल अधिकारी को पानी ना आने की शिकायत करते प्रार्थना
लिखें

Answers

Answered by pratapbehera1233
0

Answer:

phskgdkgjtalyakywikhs

Answered by rajkulhari01
1

102, बसवनगुड़ी बेंगलूरु

दिनांकः 29 जून, 2019

सेवा में,

श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका, बेंगलूरु। विषय : पेय जल की समस्या के समाधन हेतु। महोदय, हम बसवनगुड़ी के वार्ड नं. 36 में रहते हैं। इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हमारे वार्ड में आजकल पेय जल का इतना गहरा संकट छाया हुआ है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। नलों में पानी सुबह एक घंटे के लिए ही आता है। आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए पानी आने की समयावधि को बढ़वाने के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे।

सधन्यवाद।

भवदीय

समस्त मोहल्लावासी

बसवनगुड़ी

Similar questions