Social Sciences, asked by as5342249, 10 months ago

12 हजारी
मनसब प्राप्त था क्या था?​

Answers

Answered by vyshnavi74
2

Answer:

मुग़ल साम्राज्य के अंतर्गत मनसबदारी प्रणाली की औपचारिक रूप से शुरुवात मुग़ल सम्राट अकबर नें की थी. उसने इस प्रणाली को मुग़ल साम्राज्य की मजबूती का मूल आधार बनाया. मुग़ल साम्राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत मनसबदार का सीधा अर्थ एक रैंक या एक पद से लगाया जाता था. लेकिन मुग़ल प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत यह किसी मनसबदार के पद या उसके मुग़ल प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत उसके ओहदे को इंगित करता था. मनसबदारी प्रणाली वस्तुतः एशियाई उत्पत्ति से सम्बन्ध रखती थी लेकिन भारत में उत्तरी क्षेत्र में इसे सर्वप्रथम लागू करने का श्रेय बाबर को जाता है. लेकिन यह मुग़ल सम्राट अकबर था जिसने इस व्यवस्था संस्थागत तौर पर मुग़ल प्रशासनिक व्यवस्था के नागरिक और सैन्य विभाग दोनों क्षेत्रो में लागू किया.

Answered by satyabrita913
1

Answer:

i dont know. sorry.... you search in gogle

Similar questions