12. जैसे ही उसने औषधि ली उसका रक्तचाप सामान्य
हो गया वाक्य भेद बताई
Answers
Answered by
8
Answer:
मिश्र वाक्य
Explanation:
please mark as brainliest
Answered by
0
Answer:
जैसे ही उसने औषधि ली उसका रक्तचाप सामान्य हो गया - रचना के आधार पर ये एक मिश्र वाक्य है ।
Explanation:
मिश्र वाक्य : जैसे ही उसने औषधि ली उसका रक्तचाप सामान्य हो गया ।
मिश्र वाक्य की परिभाषा :
- वे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ दूसरे उपवाक्य भी हो, ऐसे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।
- ऐसे वाक्य में एक से अधिक साधारण वाक्य; अर्थात् प्रधान वाक्य के साथ आश्रित उपवाक्य मिला हुआ होता है।
- मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में 'कि'; 'जो'; 'क्योंकि'; 'जितना'; ‘उतना’; 'जैसे' ‘जैसा’; ‘वैसा'; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ'; 'वहाँ'; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।
- क्यूंकि ऊपर वाक्य में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि दो उपवाक्य है- एक प्रधान वाक्य है और दूसरा आश्रित उपवाक्य है।
- इस वाक्य में "उसका रक्तचाप सामान्य हो गया" यह प्रधान उपवाक्य हैं एवं "जैसे ही उसने औषधि ली" यह आश्रित वाक्य है।
- एक वाक्य में दो विधेय हैं और संयोजक अव्यय "जैसे" का प्रयोग हुआ है।
- यह वाक्य- "मिश्र वाक्य" के अंतर्गत चला जाएगा।
अतः रचना के आधार ये एक मिश्र वाक्य है ।
#SPJ2
Similar questions
Chemistry,
4 months ago
Psychology,
4 months ago
Chemistry,
9 months ago
Political Science,
9 months ago
Physics,
1 year ago