12. किस प्रारूप में 'सम्बोधन और 'स्वनिर्देश' नहीं होता ?
Answers
➲ ‘कार्यालय आदेश’ प्रारूप वाले पत्रों में किसी भी तरह के 5संबोधन’ और ‘स्वनिर्देश’ का प्रयोग नहीं होता।
⏩ कार्यालय पत्र अनेक प्रकार के होते हैं। कार्यालय आदेश पत्र कार्यालय पत्र का ही एक प्रारूप है। कार्यालय आदेश पत्र आदेशात्मक प्रारूप में होते हैं। इन पत्रों में किसी भी तरह के ‘संबोधन’ अथवा ‘स्वनिर्देश’ का प्रयोग नहीं किया जाता। ऐसे कार्यालय आदेश पत्रों में पत्र प्राप्त करने वाले का नाम, पता और संबोधन का प्रयोग नहीं किया जाता है और ना ही इसमें आपका प्रिय अथवा भवदीय जैसे स्वनिर्देश का भी प्रयोग किया जाता है।
कार्यालय आदेश पत्रों में पत्र के अंत में दाएं तरफ पत्र भेजने वाले के हस्ताक्षर और उसके पद का नाम होता है और पत्र के अंत में पत्र प्राप्त करने वाले विभाग अथवा संबंधित कर्मचारी का नाम अंकित होता है।
इस तरह के पत्र अन्य पुरुष शैली में लिखे जाते हैंय़ इस तरह के पत्र कर्मचारियों की नियुक्ति अथवा उनकी पदोन्नति से संबंधित होते हैं, अथवा उनके स्थानांतरण से संबंधित, अवकाश स्वीकृति या अस्वीकृति अथवा किसी भी विभागीय आदेश के संबंध में भेजे जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
किस प्रारूप में 'सम्बोधन और 'स्वनिर्देश' नहीं होता ?