12. कहानी में काँच की चूड़ियों से कौन चिढ़ता है? (अ) हल्कू (ब) बदल (स) होरी (द) अलगू
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ब) बदलू
⏩ ‘लाख की चूड़ियां’ पाठ में बदलू को कांच की चूड़ियों से बेहद चिढ़ थी। वह जिस किसी स्त्री के हाथों में कांच की बनी चूड़ियां पहने देख लेता तो अंदर ही अंदर कुढ़ उठता था। कभी-कभी तो वे उस स्त्री को दो-चार बातें भी सुना देता था।
बदलू लाख की चूड़ियां बनाने का कुशल कारीगर था और लाख की चूड़ियां बनाना उसका पैतृक पेशा था। उस समय उसके द्वारा बनाए गए लाख की चूड़ियों की बेहद मांग थी और उसके गांव के लगभग सभी स्त्रियां उसकी बनाई हुई लाख की चूड़ियां बनती थीं। लेकिन धीरे-धीरे गाँव में कांच की चूड़ियों का प्रचलन बढ़ने लगा और बदलू कांच की चूड़ियों से चिढ़ने लगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
‘लाख की चूड़ियां’ पाठ संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
बदलू काका लेखक की खातिरदारी कैसे करता था?
https://brainly.in/question/46808506
बदलू के मन में ऐसी कौन सी व्यथा थी जो लेखक से छिपी ना रह सके
https://brainly.in/question/9764381
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○