Hindi, asked by imranabdul0273, 10 months ago

12. 'कश्मीरी सेब' पाठ से आपको क्या सीख मिलती
show me the answer​

Answers

Answered by bhatiamona
11

‘कश्मीरी सेब’ पाठ से हमें यह सीख मिलती है कि हमें बाजार में खरीदारी करते समय बाजार में धोखा करने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए।

बहुत से दुकानदार ऐसे होते हैं, जो ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करते हैं और उन्हें गलत माल दे देते हैं। बाद में जब ग्राहक घर आकर देखता है, तो पैकेट में उसे गलत माल मिलता है। इसलिए हमें बाजार में खरीदारी करते समय सभी वस्तुओं को भलीभांति देख परख लेना चाहिए ताकि कोई भी धोखा होने पर हम तुरंत ही दुकानदार की धोखाधड़ी को पकड़ सकें।

Similar questions