12. लाभ की स्थिति में , क्रय मूल्य ज्ञात करने का क्या फार्मूला है ?
Answers
Answer:
1. क्रय मूल्य ( Purchasing Price ) : यह वह मूल्य होता है, जिस पर कोई वस्तु खरीदी जाती है.
2. विक्रय मूल्य ( Selling Price ) : विक्रय मूल्य वह मूल्य होता है, जिस पर कोई वस्तु बेची जाती है.
3. उपरिव्यय : खरीदी गई वस्तु को बिक्री करने तक उस पर होने वाला व्यय [ Expenses ], जैसे बिक्री केन्द्र तक लाने में किया जाने वाला व्यय और इसके रख-रखाव पर किए गए व्यय आदि.
4. लागत मूल्य : यह क्रय मूल्य और उपरिव्यय का योग होता है. इस प्रकार लागत मूल्य = क्रय मूल्य + उपरिव्यय
5. लाभ [ Profit ] : यह विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य के बराबर होता है. यानी खरीदी गई वस्तु को जिस अधिक मूल्य पर विक्रय किया जाता है, वह अधिक मूल्य लाभ कहलाता है.
6. हानि [ Loss ] : यह क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य के बराबर होता है. यदि कोई व्यापारी किसी वस्तु को क्रय मूल्य ( Purchasing Price ) से कम मूल्य पर बेच देता है, तो उसे हानि ( Loss ) होती है.
Note : Profit and Loss की गणना सदैव क्रय मूल्य पर की जाती है. The gain or loss is always reckoned on the cost price.
7. बट्टा [Discount ] हमेशा अंकित मूल्य [ Face Value ] पर गिना जाता है.
8. अंकित मूल्य [ Face Value ] : वस्तु का वह मूल्य जो उस पर अंकित होता है.
आइए अब हमलोग लाभ और हानि के सूत्र / फार्मूला देखते हैं. पुन: लाभ और हानि के प्रश्न देखेंगे. [ Profit and Loss Formula and tricks in Hindi ]
ऊपर हमने Profit and Loss के कुछ महत्वपूर्ण सूत्र / फार्मूले देखे, जैसे क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य, लाभ एवं हानि आदि क्या है एवं इसके सूत्र क्या हैं. अब हम यहाँ प्रतिशत लाभ यानी Gain percentage और प्रतिशत हानि यानी Loss% के Formulae देखेंगे.
9. प्रतिशत लाभ [ Gain% ] = [(Gain*100)/CP]% यानी [(लाभ * 100) / क्रय मूल्य]%
10. प्रतिशत हानि [ Loss% ] = [(Loss*100)/CP]% यानी [(हानि * 100) / क्रय मूल्य]%
11. जब लाभ अथवा हानि प्रतिशत और क्रय मूल्य दिया रहे, तो विक्रय मूल्य ज्ञात करना [ To find Selling Price when Cost Price and gain% or loss% are given ]
When gain% are given