Hindi, asked by mhharounalam0786, 3 months ago

12
में कौन-से
यह विनती रघुवीर गोसाई
प्रेम की कामना की गई है?
16.
(A)
निष्काम प्रेम
(B)
प्रेम
(C)
सौन्दर्य प्रेम
(D)
मानव प्रेम​

Answers

Answered by adityasakpal417
1

bnsl to the following curvings email address

Answered by dgmellekettil
0

Answer:

पहला विकल्प निष्काम प्रेम इस प्रश्न का सही उत्तर है।

Explanation:

  • "यह विनती रघुवीर गोसाई" इस चोपाई में निष्काम प्रेम की कामना की गई है। इस प्रश्न का पहला विकल A-निष्काम प्रेम सही उत्तर है।
  • यह एक चोपाई है, जिसकी रचना गोस्वामी तुलसीदास जी ने की है।
  • इस पंक्ति में चौपाई छंद का बहुत अच्छा निर्वहन किया है।
  • चोपाई में चार चरण होते हैं प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएं होती है तथा अंत में गुरु होता है।
  • यह एक भजन है जिसे गोस्वामी तुलसीदास जी ने चौपाई के रूप में लिखा है।
  • गोस्वामी तुलसीदास प्रभु श्री राम अर्थात रघुवीर से प्रार्थना कर रहे हैं कि हे प्रभु तुम ही हम सब प्राणियों के आस हो और भरोसा हो। अर्थात् विश्वास हो। प्रत्येक जीव तुम्हें में विश्वास रखता है। तुम्हारे सामने कुमति, सुमति,और संपत्ति कुछ भी नहीं है रिद्धि सिद्धि भी नहीं।
  • इस चौपाई के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास निष्काम प्रेम की बात कर रहे हैं, उनका प्रेम कारण रहित है और ऐसा अनुराग है कि दिन-प्रतिदिन उनके लिए बढ़ता ही जा रहा है।
  • उन्हें ही सब कुछ समर्पित है और उन्हीं में सब कुछ समाहित है, ऐसा गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने इस चौपाई के माध्यम से कहा है।
  • यह चोपाई "रामचरितमानस" के लिए ली गई है, जिसके लेखक गोस्वामी तुलसीदास जी हैं। रामचरितमानस का प्रकाशन गीता प्रेस (गोरखपुर) द्वारा हुआ ह उसकी शैली दोहा और चोपाई छंद में है। कवितावली और दोहावली इत्यादि अनेक रचनाएं हैं।

अधिक जानकारी के लिए:

https://brainly.in/question/4635139

https://brainly.in/question/34114886

Similar questions