12. मिट्टी तैयार करना सहायता करती है: {आ जड़ों को गहराई तक जाने में (ब) जड़ों द्वारा आसानी से श्वसन करने में (स) पानी आसानी से मिट्टी में अवशोषित होने में (द) ये सभी
Answers
Answered by
1
सही उत्तर है...
➲ (ब) जड़ों द्वारा आसानी से श्वसन करने में
⏩ मिट्टी तैयार करने से जड़ों को श्वसन करने में सहायता प्राप्त होती है। फसल को बोये जाने से पहले मिट्टी तैयार करना खेती का प्रथम चरण है। मिट्टी को पलटना तथा उसे खोदकर पोना बनाना खेती की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। मिट्टी को पोली बनाने से जड़ें भूमि में गहराई तक जा सकती हैं और पोली मिट्टी में गहराई में धँसी जड़ें आसानी से श्वसन कर सकते हैं। इस तरह मिट्टी तैयार कर पोली मिट्टी बनाना पौधों की जड़ों को आसानी से श्वसन करने में सहायक होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions