Hindi, asked by shagufisiddiqui6, 9 months ago

12-May-2020
Grades: VI-VIII
Activity: लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी (Social Distancing) का ध्यान रखते हुए आप अपने घर और अपने मोहल्ले की साफ-सफाई करने की योजना बनाकर लिखिए। tt​

Answers

Answered by jobchd
1

Answer:

लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी (Social Distancing) का ध्यान रखते हुए आप अपने घर और अपने मोहल्ले की साफ-सफाई करने की योजना बनाकर लिखिए।​

लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए आप अपने घर और अपने मोहल्ले की साफ-सफाई करने की योजना बनाने के लिए हमें बहुत सावधानी से काम लेना होगा| हमें लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बना कर रखनी होगी अपने घर और अपने मोहल्ले की साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा |

सफाई करने वाले कर्मचारियों को हर सामान देना होगा जिनसे उनकी जान को खतरा न हो | मास्क और सैनिटाइजर , हैंड ग्लब्स  सब पहन के सफाई करवानी होगी|

सफाई करते समय दो लोगों से ज्यादा लोगों से ज्यादा लोगों से सफाई नहीं करवानी होगी|

सफाई सुबह के समय करवानी होगी जब बहुत सारी भीड़ न हो|

हमें घर में भी सवाई करने के बाद , अपने कपड़े अपने हाथों सब को सैनिटाइज करना होगा|

PLEASE MARK AS BRAINLIEST

Similar questions
Math, 4 months ago