Hindi, asked by sohanisharma34, 3 months ago


12. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
कुछ लोग सोचते हैं कि खेलने-कूदने से समय नष्ट होता है, स्वास्थ्य रक्षा के लिए व्यायाम कर लेना ही
काफी है पर खेल-कूद से स्वास्थ्य तो बनता ही है, साथ-साथ मनुष्य ऐसे गुण भी सीखता है जिनका जीवन
में विशेष महत्त्व है। सहयोग से काम करना, विजय मिलने पर अभिमान न करना, हार जाने पर साहस
छोड़ना, नियमपूर्वक कार्य करना आदि गुण खेलों द्वारा अनायास सीखे जा सकते हैं। खेल के मैदान में केवल
स्वास्थ्य ही नहीं बनता वरन् मनुष्य भी बनता है। खिलाड़ी वे बातें सीख जाते हैं जो उसके आगे चलकर
नागरिक जीवन की समस्या को सुलझाने में सहायता देती हैं।
प्रश्न:-
(क) इस गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।​

Answers

Answered by ns6857228
2

Is gadayansh ka sirshak hai Khel ka mahatab

Answered by RvChaudharY50
1

दिया हुआ है :- निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-

कुछ लोग सोचते हैं कि खेलने-कूदने से समय नष्ट होता है, स्वास्थ्य रक्षा के लिए व्यायाम कर लेना ही काफी है पर खेल-कूद से स्वास्थ्य तो बनता ही है, साथ-साथ मनुष्य ऐसे गुण भी सीखता है जिनका जीवन में विशेष महत्त्व है। सहयोग से काम करना, विजय मिलने पर अभिमान न करना, हार जाने पर साहस छोड़ना, नियमपूर्वक कार्य करना आदि गुण खेलों द्वारा अनायास सीखे जा सकते हैं। खेल के मैदान में केवल स्वास्थ्य ही नहीं बनता वरन् मनुष्य भी बनता है। खिलाड़ी वे बातें सीख जाते हैं जो उसके आगे चलकर

नागरिक जीवन की समस्या को सुलझाने में सहायता देती हैं ।

प्रश्न 1) :- उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक चुनिए ?

i) खेल कूद से लाभ

ii) विद्यार्थी जीवन

iii) बालको का जीवन

iv) इनमें कोई नहीं

उतर :-

उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा :-

  • i) खेल कूद से लाभ l

प्रश्न 2) :- खेल कूद के विषय में कुछ लोगो के क्या विचार है ?

i) बालकों का समय नष्ट करना

ii) मनो रंजन करना

iii) भेद-भाव करना

iv) पैसे कमाना

उतर :- कुछ लोग सोचते हैं कि खेलने-कूदने से समय नष्ट होता है l

अत, खेल कूद के विषय में कुछ लोगो के विचार है :-

  • i) बालकों का समय नष्ट करना l

प्रश्न 3) :- गुण’ का विपरीतार्थक शब्द है ?

i) सगुण

ii) दुर्गुण

iii) सदाचार

iv) इनमें से कोई नहीं

उतर :-

गुण’ का विपरीतार्थक शब्द है :-

  • ii) दुर्गुण l

प्रश्न 4) :- खेल कूद से क्या बनता है ?

i) स्वास्थ्य

ii) जीवन

iii) संस्था

iv) इनमें से कोई नहीं

उतर :- खेल कूद से स्वास्थ्य बनता है ll

प्रश्न 5) :- पराजित होने पर क्या नहीं छोडना चाहिए ?

i) साहस

ii) शत्रुता

iii)जिद्द

iv) इनमें से कोई नहीं

उतर :- पराजित होने पर साहस नहीं छोडना चाहिए l

यह भी देखें :-

प्रश्न- 41 नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (1 अंक *5 )

जिस विद्यार्थी ने समय की कीमत जान ...

https://brainly.in/question/36091946

Similar questions