12. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।5
1."स्वास्थ्य ही धन है।"
सच्चा मित्र
Answers
Explanation:
आम कहावत ““स्वास्थ्य ही धन है”” का अर्थ बहुत ही साधारण और सरल है। इसका अर्थ है कि, हमारा अच्छा स्वास्थ्य ही हमारी वास्तविक दौलत या धन है, जो हमें अच्छा स्वास्थ और मन देता है और हमें जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाता है। अच्छा स्वास्थ्य अच्छे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। मैं इस कहावत से पूरी तरह से सहमत हूँ कि, स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है, क्योंकि यह सभी पहलुओं पर हमारी मदद करता है।
Hope it helps u ♡
Explanation:
मैं स्वस्थ ही धन है पर लिखना चाहूंगी स्वस्थ ही धन है मतलब कि अगर जो मेरा स्वास्थ्य आया वही धन है क्योंकि अगर हम कोई भी काम अच्छी तरह से करते हैं और यह उसको अच्छे से से करेंगे उसको कहेंगे हमारा समझते अगर हम अपना स्वार्थ का ध्यान रखेंगे तो हम बहुत ही ज्यादा अच्छे और फायदेमंद में रहेंगे तो इसीलिए मैं आपको कहना चाहूंगी आप भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए हम शुद्ध पानी गर्म पानी पीना चाहिए दो तीन बार दिन में दान करनी चाहिए वह यह आपको सुबह जल्दी उठकर शेयर करनी चाहिए आंधी और आप सब अपना खुश तो खा शुद्ध खाना खाइए वह घर आओ घर पर बढ़ा हुआ देसी घी जो पढ़ते खाना खाना चाहिए वह बाहर लिया कर दो पर नहीं खाना चाहिए