Hindi, asked by navediqbal2676, 10 months ago

12. निम्नलिखित में से संज्ञा शब्द को चुनिये :
(a) मैं
(b) लाल
(c) अलीगढ़
(d) पढ़ना​

Answers

Answered by vaishalinevse
0

Answer:(b)

Explanation:

Answered by Anonymous
12

संज्ञा :-

किसी व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु के नाम का बोध करवाने वाले शब्द ।

संज्ञा शब्द है :-

अलीगढ़ । → यह एक स्थान विशेष का नाम होने के कारण संज्ञा शब्द है।

मै → सर्वनाम शब्द है।

लाल → यदि यह रंग के लिए उपयुक्त है तो विशेषण । परन्तु यदि माता द्वारा संबोधित किया जाए तो भाववाचक संज्ञा भी है।

पढ़ना → क्रिया शब्द है ।

Similar questions