History, asked by mdislam2068, 6 hours ago

(12) नक्शा 1857 के विद्रोह के मुख्य केंद्रों को दर्शाता है। अविभाजित बंगाल में स्थित केंद्रों में से कौन सा है? उत्तर उत्तर मेरठ, दिल्ली बरेली लखनऊ ग्वालियर कानपुर फैज़ाबाद आरा झांसी जबलपुर (a) दिल्ली (b) मेरठ (c) बरेली (d) बैरकपुर​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (d) बैरकपुर​

⏩ 1857 में अविभाजित बंगाल में स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य केंद्र बैरकपुर था। 1857 का स्वतंत्रता संग्राम का आरंभ बैरकपुर से ही हुआ था। बैरकपुर पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना जिले में स्थित एक ऐतिहासिक शहर है। इस शहर में अनेक अंग्रेजी सेना की टुकड़ियों का निवास स्थान होता था, इस कारण इसका नाम बैरकपुर पड़ा। इस शहर में ही मंगल पांडे के नेतृत्व में सैनिक विद्रोह शुरू हुआ था और फिर ये सैनिक विद्रोह स्वतंत्रता संग्राम के रूप में पूरे भारत में फैल गया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions