____12. प्राकृतिक संसाधनों का सर्वाधिक दोहन होता है.
(A) भारत में
(B) चीन में
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(D) ब्राजील में
Answers
प्राकृतिक संसाधनों का सर्वाधिक दोहन होता है.
(A) भारत में
(B) चीन में
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(D) ब्राजील में
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬
Answer:
चीन में
Explanation:
चीन में प्राकृतिक संसाधनों का सर्वाधिक दोहन होता है.
1) प्राकृतिक संसाधनों का तात्पर्य उन से है जो मानव को प्रकृति द्वारा बिना कोई मूल्य चुकाए प्रदान किये जाते हैं ।
2) प्राकृतिक संसाधन में भूमि, मिट्टी, जल, वन, खनिज, समुद्री साधन, जलवायु, वर्षा समावेश किया जाता है प्राकृतिक संसाधन कहते हैं।
3) अन्य शब्दों में, प्राकृतिक संसाधन भौतिक पर्यावरण का वह भाग है जिन पर मनुष्य अपनी अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निर्भर रहता है।
4) नवीनीकरण होने या नवीनीकरण न होने के आधार पर प्राकृतिक संसाधन दो प्रकार के होते हैं - एक वे जिनका लगातार नवीनीकरण होता रहता है जैसे भूमि, वन जल व मत्स्य, दूसरे वे जिनका नवीनीकरण नहीं होता है अर्थात् लगातार उपयोग होते रहने से ये संसाधन समाप्त हो जाते हैं जैसे खनिज व खनिज
FINAL ANSWER- चीन में
#SPJ2