CBSE BOARD XII, asked by giteshkumarnag, 7 months ago

12. पौधों में रोग के विभिन्न कारणों के नाम लिखिए। इनके नियंत्रण के सिद्धांतों को समझाए।​

Answers

Answered by bourai244
0

Explanation:

पौधे हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा हैं. इनमें अधिकांश तौर पर रोग कवक के कारण होता हैं परन्तु बैक्टीरिया और वायरस भी कुछ अन्य रोगों को पैदा करते हैं. पौधों में कुछ बीमारियां abiotic या गैर-संक्रामक बिमारियों के रूप में भी वर्गीकृत होती हैं और वायु प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी आदि के कारण भी ये रोग बढ़ सकते हैं.

पौधे के रोग के लक्षणों में रंग, आकार और कार्य में परिवर्तन होना शामिल होता  हैं. इन रोगों के कारण पत्तियों का रंग भी उड़ सकता है या पौधे की पत्तियों पर कुछ पैच भी दिखाई दे सकते है. जैसे :-

1. आलू का विल्ट रोग बैक्टीरिया की वजह से पौधे में होता है. इसे रिंग डिजीज के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इसमें भूरे रंग के छल्ले xylem पर बनते है.

2. पौधों के बैक्टीरियल ब्लाइट रोग में बड़े पीले रंग के धब्बे पत्तियों पर दिखाई देते हैं जो कि बाद में भूरे रंग के हो जाते हैं.

3. Bunchy top of banana रोग पौधे में वायरस (Virus) के कारण होता है. इसमें पौधा बौना हो जाता है और सभी पत्तियां एक जगह संचित हो जाती हैं.

4. पौधे में ग्रे मोल्ड रोग को बोटरीटिस के रूप में भी जाना जाता है. यह पत्तियों और पंखुड़ियों जैसे पौधों के मरने या घायल होने वाले भागों के कारण होता है.

5. पौधे में लंबे समय तक नमी होने के कारण Downy Mildew रोग होता है. इस रोग में सफेद फफूंदी आमतौर पर पत्तियों के नीचे दिखाई देती है.

इसके अलावा और भी कई तरह के रोग पेड़ पौधों में दिखाई देते हैं जिनको इस पटल पर विस्तृत रूप से उल्लेख नही किया जा सकता।

Similar questions