Hindi, asked by Syedaelhadadi, 4 months ago

12) रसोईघर को भटियारखाना किसने कहा ?
(क) मन्नू भंडारी
(ख) शीला अग्रवाल
(ग) पिताजी
(घ) माताजी
13) पहले घर की चारदीवारी कहाँ तक फैली रहती थी ?
(क) घर तक
(ख) आंगन तक
(ग) कमरे तक
(घ) मोहल्ले तक

Answers

Answered by vimalkumarvishawkarm
0

Answer:

HOTS इस आत्मकथ्य में लेखिका के पिता ने रसोई को 'भटियारखाना कहकर क्यों संबोधित किया है? उत्तर लेखिका के पिता ने रसोई को भटियारखाना' इसलिए कहा है, क्योंकि उनका विश्वास था कि रसोईघर में हमेशा भट्टी तपती

Answered by Anonymous
1

12)

12) रसोईघर को भटियार खाना लेखिका मन्नू भंडारी के पिताजी ने कहा।

सही विकल्प है ( ग) पिताजी

•लेखिका के पिता को लगता था कि लड़कियों कि क्षमता तथा योग्यता रसोईघर में भस्म हो जाती है ।

• जिस प्रकार भटियार खाना अथवा भट्टी पूरा दिन तपती रहती है रसोईघर भी उसी प्रकार तपता रहता है।

उपुर्युक्त कारणों के कारण पिताजी रसोईघर को भटियारखाना कहते है।

13)

13) पहले घर की चार दिवारी मोहल्ले तक फैली रहती थी।

13) पहले घर की चार दिवारी मोहल्ले तक फैली रहती थी।सही विकल्प है (घ) मोहल्ले तक

•लेखिका जब छोटी थी तब लीग एक ही घर में बंद नहीं रहते थे। मुहल्ले में सभी के यहां आना जाना रहता था।

•सभी पड़ोसी एक दूसरे से घर के सदस्य की तरह व्यवहार किया करते थे।

Similar questions