History, asked by sureshvermagmaicom, 6 months ago

12. स्तूप क्यों बनाए जाते थे ?​

Answers

Answered by XxitsmrseenuxX
26

Answer:

ऐसे टीले, जिनमें महात्मा बुद्ध के अवशेषों जैसे उनकी अस्थियाँ, दाँत, नाखून इत्यादि) या उनके द्वारा प्रयोग हुए सामान को गाड़ दिया गया था, बौद्ध स्तूप कहलाए। ... इसका कारण वे पवित्र अवशेष थे जो स्तूपों में संजोकर रखे गए थे। इन्हीं के कारण वे पूजनीय स्थल बन गए।

Answered by himanshujc7
1

Explanation:

स्तूप क्यों बनाए गए?:

Ans:-

स्तूप का शाब्दिक अर्थ टीला है।

ये बौद्धों के लिए पवित्र स्थल थे। ... इसका कारण वे पवित्र अवशेष थे जो स्तूपों में संजोकर रखे गए थे। इन्हीं के कारण वे पूजनीय स्थल बन गए। महात्मा बुद्ध के सबसे प्रिय शिष्य आनंद ने बार-बार आग्रह करके बुद्ध से उनके अवशेषों को संजोकर रखने की अनुमति ले ली थी।

Similar questions