Hindi, asked by Somendutta, 3 months ago

12. स्वास्थ्याधिकारी को मोहल्ले की सफाई के लिए प्रार्थना - पत्र लिखिए । (5)
अथवा
अपने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था का अवलोकन करते हुए अपने मित्र या सखी को एक पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by kasishwalia2087
1

सेवा में ,

मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम प्रयागराज

महोदय ,

निवेदन है कि आजकल प्रयागराज की सड़कों की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है नगर की सड़कों पर गंदगी फैली हुई है नालियों में गंदा पानी पड़ रहा है जिसमें दुर्गंध के कारण अनेक बीमारियां फैल रही है ।गंदगी के कारण मच्छर पैदा हो रहा है । चौक बाजार का मुख्य व्यवसाय केंद्र है नगर के सभी वर्गों के लोग वहां की आवश्यकता अनुसार सामान खरीदने आते हैं नालियों और सड़कों की गंदगी ग्राहक के मंच पर को प्रभाव डालती हैं वह इस गंदगी को देखकर दोबारा इस ओर नहीं आते हैं दुकानदारों के व्यवसाय पर इसका असर पड़ रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस अव्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दें अपने स्वास्थ्य कर्मचारी को यहा विशेष सफाई बनाए रखने का आदेश दे ताकि यहां के निवासियों का जीवन बीमारियों से दूर रहे और व्यवसाई के व्यय में वृद्धि संभव हो सके

व्यवसाय गन चौक इलाहाबाद ।

Date= 12 March

Similar questions