Hindi, asked by Abhijitmohanty85, 9 months ago

12 सही जातिवाचक संज्ञा समूह है.
bachपन भक्ति बालपन डाकू
सती bachpan डकैती स्त्री
मनुष्य कवि पंडित युवक
बालक लड़का चोरी गौरव​

Answers

Answered by QasimUllah
1

Answer:

sorry

Explanation:

I have no idea

I don't know

Answered by aaravs618gmailcom
2

Answer:

किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य (जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, मिठास(भाव), किताब, टेबल(वस्तु) आदि।

संज्ञा के भेद (sangya ke bhed in hindi)

संज्ञा के पांच भेद होते हैं:

व्यक्तिवाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा

समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा (vyakti vachak sangya in hindi)

जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भारत, चीन (स्थान), किताब, साइकिल (वस्तु), सुरेश,रमेश,महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।

व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण (vyakti vachak sangya in hindi examples)

रमेश बाहर खेल रहा है।

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलते हैं।

मैं भारत में रहता हूँ।

महाभारत एक महान ग्रन्थ है।

अमिताभ बच्चन कलाकार हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में रमेश, महेंद्र सिंह धोनी, भारत, महाभारत, व अमिताभ बच्चन संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं।

व्यक्तिवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – व्यक्तिवाचक संज्ञा।

2. जातिवाचक संज्ञा (jati vachak sangya in hindi)

जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- मोबाइल, टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), आदमी, जानवर (प्राणी) आदि।

जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण (jati vachak sangya examples in hindi)

स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।

बिल्ली चूहे खाती है।

पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चे, चूहे, पक्षीजातिवाचक संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे या पक्षी का बोध न कराकर सभी बच्चो व पक्षियों का बोध करा रहे हैं।

जातिवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – जातिवाचक संज्ञा।

3. भाववाचक संज्ञा (bhav vachak sangya in hindi)

जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास आदि।

भाववाचक संज्ञा के उदाहरण (bhav vachak sangya examples in hindi)

ज्यादा दोड़ने से मुझे थकान हो जाती है।

लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलेगी।

ऊपर दिए गए वाक्यों में थकान से थकने का भाव सफलता से सफल होने का भाव व्यक्त हो रहा है इसलिए ये भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।

भाववाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – भाववाचक संज्ञा।

4. द्रव्यवाचक संज्ञा (drvya vachak sangya in hindi)

जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- कोयला, पानी, तेल, घी आदि।

द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण (drvya vachak sangya examples in hindi)

मेरे पास सोने के आभूषण हैं।

एक किलो तेल लेकर आओ।

मुझे दाल पसंद है।

ऊपर दिए गए वाक्यों में सोने, तेल और दाल शब्दों से किसी द्रव्य का बोध हो रहा है इसलिए ये द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।

द्रव्यवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – द्रव्यवाचक संज्ञा।

5. समुदायवाचक संज्ञा (samuday vachak sangya in hindi)

जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, पुस्तकालय, झुंड, सेना आदि।

समुदायवाचक संज्ञा के उदाहरण (samuday vachak sangya examples in hindi)

भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।

कल बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गयी।

मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में सेना, भीड़ व परिवार एक समूह का बोध करा रहे हैं इसलिए ये समुदायवाचक संज्ञा कहलायेंगे।

समुदायवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – समुदायवाचक संज्ञा।

व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा (vyaktiwachak sangya definition in hindi)

परिभाषा: किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं। यानी, व्यक्तिवाचक संज्ञा सभी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाती में से ख़ास का नाम बताती हैं।

जैसे:

व्यक्ति- महात्मा गाँधी, भगत सिंह, रमेश, पवन, सीमा, विकास आदि।

वस्तु- कुरान, बाइबल, रामायण आदि।

स्थान- बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ आदि।

व्यक्तिवाचक संज्ञा के कुछ उदाहरण (vyaktiwachak sangya examples in hindi)

1. विकास फुटबॉल खेलता है।

2. राम मेरा दोस्त है।

3. प्रेमचंद एक उपन्यासकार हैं।

4. रोनाल्डो फुटबॉल के महान खिलाडी हैं।

5. महेंद्र सिंह धोनी इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं।

6. सचिन तेंदुलकर को मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जाना जाता है।

7. चेतन भगत इंग्लिश में उपन्यास लिखते हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में विकास, रोनाल्डो, महेंद्र सिंह धोनी व सचिन तेंदुलकर व्यक्तिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आते हैं क्योंकि ये विकास, रोनाल्डो आदि नाम के सभी व्यक्तियों का बोध न कराकर केवल एक विशेष व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं।

9. भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है।

10. मैंने आज एक अंग्रेजी की किताब खरीदी।

11. मुझे मराठी में बात करना बहुत पसंद है।

12. मैं अभी जापानी भाषा सीख रहा हूँ।

Similar questions