Physics, asked by sujansingh369, 5 months ago

12 शंट क्या है इसके उपयोग, लाभ एवं हानि लिखिए

Answers

Answered by supikaur09
2

Answer:

शन्ट (shunt), विद्युत परिपथ मे लगायी जाने वाली एक युक्ति है जिसके मुख्यतः दो उपयोग हैं- (१) परिपथ की किसी शाखा से होकर जाने वाली धारा को दूसरे मार्ग से भेजना, (२) परिपथ की किसी शाखा में बहने वाली धारा का मापन करना।

शण्ट से लाभ-

(1) धारामापी के साथ शण्ट लगा होने पर इसे प्रबल धारा वाले परिपथ में संयोजित करने पर इसकी कुण्डली के जल जाने का भय नहीं रहता है एवं संकेतक के टूटने या मुड़ने का भय नहीं रहता है।

(2) शण्ट का प्रतिरोध बदल-बदलकर धारामापी की परास बदली जा सकती है।

(3) शण्ट धारामापी की कुण्डली के साथ समान्तर क्रम में लगा रहता है, जिससे धारामापी का परिणामी प्रतिरोध बहुत ही कम हो जाता है।

हानि- शण्ट के कारण धारामापी की सुग्राहिता कम हो जाती है।

Answered by vishalk5146
0

Answer:

Explanation:

संट कया है

Similar questions