Hindi, asked by samruddhi70, 5 months ago


12. तुमने एक, पिकानिक का आयोजन किया है, उसमें
शामिल होने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखो गुण​

Answers

Answered by aditya20144915
2

Answer:

करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक 14 मार्च 2020

प्रिय भास्कर

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हम सभी लोग इस बुधवार को पिकनिक पर जा रहे हैं । और हम बगल वाले पहाड़ पर ही पिकनिक मनाएंगे वहां पर जानवरों की संख्या बहुत ही कम है जिससे हमें कोई खतरा नहीं । हम वहां सुरक्षित रहेंगे । हम लोगों ने सारा प्लान बना लिया है कि उस दिन क्या-क्या खाना है और लेकिन जाना है और हमारी पिकनिक कैसे बीतेगी । इसलिए तुम्हें फिक्र करने की कोई आवश्यकता नहीं है , क्योंकि हम लोग बुरी तरह से तैयार हैं । तुम्हारी तबीयत कैसी है ? आशा करता हूं तुम्हारा तबीयत ठीक होगा । ताकि तुम हमारे साथ पिकनिक पर चल सको ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

अंकुश

Similar questions