12. टोपी और इफ्फन की दादी ने एक-दूसरे
अकेलेपन को किस प्रकार मिटा दिया? 'टोपी शुक्ला
पाठ के आधार पर दोनों के आत्मीय संबंधों को
स्पष्ट कीजिए एवं यह भी बताइए कि इससे आपको
क्या प्रेरणा मिलती है? उत्तर लगभग 150 शब्दों में
लिखिए।
Answers
Heya Mate ✌✌✌
Here's your answer ⚛⚛⚛
➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡
☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣
टोपी और इफ़्फ़त की दादी भिन्न - भिन्न धर्मो के होते हुए भी जिस तरह स्नेह की डोर से एक-दूसरे से बंधे थे, वह मानवीय मूल्यों की दृष्टि से प्रत्येक समाज के लिए अनुकरणीय आदर्श बन सकते हैं। टोपी कट्टर हिंदू परिवार से था, जबकि इफ़्फ़न की दादी मुसलमान परिवार से जुड़ी थीं। दोनों के बीच धर्मों की भिन्नता होने के बावजूद टोपी को इफ़्फ़न की दादी से अत्याधिक अपनापन मिला। इस अकेलेपन को दोनों ने आपसी प्रेम एवं सम्मान की भावना को एक - दूसरे के लिए बाँट कर, साझा कर समाप्त किया। दोनों के बीच न तो धर्म की समानता थी, न संस्कृति की और न ही उम्र की l इसके बावजूद दोनों के दिलों में एक - दूसरे के प्रति अपार प्रेम एवं स्नेह की भावना थी। दोनों एक - दूसरे के बिना स्वयं को अकेला महसूस करते हैं।
☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣☣
➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡
Hope it helps you ☯☯☯
Cheers ☺☺☺