Hindi, asked by kscd190, 11 months ago

12. दिल्ली शहर में व्याप्त जल संकट के लिए जल निगम को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by srijansrivastava28
4

सेवा में,

माननीय जल अधिकारी

महोदय,लालचौक, अंधेरी वेस्ट

मुंबई ४५६७८०

दिनांक--०१-०३-२०१८

विषय-- जल की समस्या के समाधान हेतु।

महोदय,

मैं अंधेरी ईस्ट में रहने वाला हूं और मेरा नाम सुरेश पाटिल है। महोदय मैं एक कामकाजी आदमी हूं और अकेले ही यहां एक भारे के घर में रहता हूं । मगर मुझे हर सुबह पानी लेने जाना होता है। मगर पानी का फोर्स ऐसा होता है। ३, घंटे तक लाइन पर खड़े होने के बाद मैं पानी भर पाता हूं और कभी -कभी बहुत देर से आफिस जाता हूं।

मेरे अलावा भी पानी लेने कुछ घरेलू महिला आती है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं और पानी के बिना न नहाना संभव है और न ही खाना बनाना।

यदि पानी की गति थोड़ी तेज होती तो अच्छा हो जाता। हम सबको पानी जल्दी मिलता और कुछ हद तक शांति भी।

पानी की समस्या को सुलझाने के लिए आप एक नया पंप लगवा सकते हैं। जिससे जल की गति अवश्य बढ़ेगी।

आशा करता हूं कि आप अपना ध्यान हमारे इलाके की ओर अवश्य केंद्रित करेंगे। हमें इस समस्या से अवश्य मुक्त करेंगे।

धन्यवाद।

सुरेश पाटिल

स्थानीय वासी।

Answered by Priatouri
0

शहर में व्याप्त जल संकट के लिए जल निगम को पत्र

Explanation:

बी ब्लॉक

जनकपुरी

नई दिल्ली-110005

12.08.2019

सेवा में,

जलाधिकरी जी,

दिल्ली जल बोर्ड

नई दिल्ली 110005

विषय: जल उपलब्ध कराने हेतु पत्र।

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र जनकपुरी, बी ब्लॉक, मैं पीने योग्य जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। सरकार द्वारा भेजे जा रहे पानी में बहुत सारी अशुद्धियां जैसे मिट्टी कचरा और बदबू आ रही है। पानी की कमी के कारण लोग इस अशुद्धि भरे जल को पीने के लिए मजबूर है जिसे पीने से उनकी सेहत खराब हो रही है | यदि जल की आपूर्ति नहीं की गई तो लोगो में पानी की अशुद्धि से होने वाले रोग जैसे पीलिया मलेरिया आदि बढ़ जायेंगे|

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र में शुद्ध जल की आपूर्ति करें।

धन्यवाद

समस्त क्षेत्रवासी

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions