Hindi, asked by ritikayadav07, 8 months ago


12.'थामने को बैठा है हाथ एक के
माध्यम से कवयित्री ने किस ओर संकेत
किया है?
गिरती हुए पत्ती को पकड़ने को कोई बैठा है
लक्ष्य से भटकते और निराश होते व्यक्ति को
सँभालने के लिए कोई न कोई तैयार बैठा है
O
उपर्युक्त दोनों
O इनमे से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
5

सही जवाब है...

O उपर्युक्त दोनों

स्पष्टीकरण:

‘झरती हुई पत्ती थामने को बैठा है एक हाथ एक’ इन पंक्तियों के माध्यम से कवयित्री का  तात्पर्य यह है कि पेड़ से टूटकर जो पत्ती गिरने वाली है, उसको गिरने से पहले कोई सहारा देने के लिए तैयार खड़ा है। इन पंक्तियों का मुख्य आशय यह है कि हम अपनी मंजिल पर निरंतर बढ़ते जाएं। यदि हमें रास्ते में कोई तकलीफ परेशानी होगी, हमारे कदम डगमगाने लगेंगे तो भी हमें कोई ना कोई सहारा देने के लिए मिल ही जाएगा। इसलिए हमें निरंतर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहना चाहिए।  

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by rakshithkalyan
0

Answer:

WRONG OPTIONS MY CHILD

Explanation:

: ) ; )

Similar questions