12. उसने मेहनत तो बहुत की परन्तु पास
नहीं हुआ | वाक्य हैं-
• A. संयुक्त
B.मिश्र
C.सरल
D. कोई नहीं
Answers
Answered by
10
Answer:
mishr vakya
mark it as brainlist...
Answered by
0
उसने मेहनत तो बहुत की परंतु पास नहीं हुआ यह वाक्य मिश्र वाक्य का उदाहरण है l
- ऐसे वाक्य जिसमें एक सरल वाक्य होने के साथ-साथ अन्य उपवाक्य भी होते हैं उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं l मिश्र वाक्य में स्वतंत्र वाक्य को प्रधान उपवाक्य और दूसरे वाक्य को आश्रित उपवाक्य कहते हैं l
- मिश्र वाक्य में दो शब्द योजक शब्दों से जुड़े होते हैं l जैसे - यदि, तो, इसलिए, यद्यपि, तथापि आदि l
- वाक्य की परिभाषा : जिसमें कर्ता और क्रिया दोनों उपस्थित होते हैं उन्हें वाक्य कहते हैं l
- रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं - सरल वाक्य, संयुक्त वाक्य और मिश्र वाक्य l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
A.संयुक्त : ऐसे वाक्य जो योजक शब्द से जुड़े होते हैं उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं I
C.सरल : सरल वाक्य में केवल एक कर्ता और एक ही क्रिया होती है l
For more questions
https://brainly.in/question/48564595
https://brainly.in/question/20890444
#SPJ3
Similar questions