121212 kaise likhe anko me
Answers
Answered by
15
Answer:
one lakh twenty one thousand two hundred twelve.
Answered by
3
Answer: एक लाख इक्कीस हज़ार दोंसो बारा (१२१२१२)
Step-by-step explanation:
अंको में शब्द/ अथवा संख्या दी गई है। उसे हमें शब्दों में लिखना है। हिंदी भाषा में यह सवाल काफी बार पूछा जाता है। दसवीं की परीक्षा हो अथवा कोई कंपनी की परीक्षा। ऊपर की संख्या ६ अंको की है मतलब लाख (एक लाख) उसके बाद हज़ार की संख्या आती है (इक्कीस हज़ार) फिर सौ, दोंसो की संख्या और अंत में रुपए की संख्या आती है (१२ रुपए)।
१ अंकी - यूनिट वैल्यू
२ अंकी - तेंस वैल्यू
३ अंकी - सौ
४ अंकी - हज़ार
५ अंकी - दस हजार
६ अंकी - लाख
ऐसे करते करते संख्या आगे बढ़ती है।
Similar questions