Math, asked by samtarinkal, 9 months ago

12340000 का मानक रुप क्या है

Answers

Answered by ebraransari46
3

Answer:

मानक हिन्दी हिन्दी का मानक स्वरूप है जिसका शिक्षा, कार्यालयीन कार्यों आदि में प्रयोग किया जाता है। भाषा का क्षेत्र देश, काल और पात्र की दृष्टि से व्यापक है। इसलिये सभी भाषाओं के विविध रूप मिलते हैं। इन विविध रूपों में एकता की कोशिश की जाती है और उसे मानक भाषा कहा जाता है।

हिन्दी में ‘मानक भाषा’ के अर्थ में पहले ‘साधु भाषा’, ‘टकसाली भाषा’, ‘शुद्ध भाषा’, ‘आदर्श भाषा’ तथा ‘परिनिष्ठित भाषा’ आदि का प्रयोग होता था। अंग्रेज़ी शब्द ‘स्टैंडर्ड’ के प्रतिशब्द के रूप में ‘मान’ शब्द के स्थिरीकरण के बाद ‘स्टैंडर्ड लैंग्विज’ के अनुवाद के रूप में ‘मानक भाषा’ शब्द चल पड़ा। अंग्रेज़ी के ‘स्टैंडर्ड’ शब्द की व्युत्पत्ति विवादास्पद है। कुछ लोग इसे ‘स्टैंड’ (खड़ा होना) से जोड़ते हैं तो कुछ लोग एक्सटैंड ‘बढ़ाना’ से। मेरे विचार में यह ‘स्टैंड’ से संबद्ध है। वह जो कड़ा होकर, स्पष्टतः औरों से अलग प्रतिमान का काम करे। ‘मानक भाषा’ भी अमानक भाषा-रूपों से अलग एक प्रतिमान का काम करती है। उसी के आधार पर किसी के द्वारा प्रयुक्त भाषा की मानकता अमानकता का निर्णय किया जाता है।

Answered by hukam0685
1

12340000 का मानक रूप 1.234×10⁷ होगा |

Given:

  • 12340000

To find:

  • दी गई संख्या का मानक रूप लिखो|

Solution:

किसी भी संख्या का मानक रूप में लिखने के लिए दशमलव बिंदु को पहली संख्या के बाद लगा देते हैं और बाकी संख्याओं की गिनती को 10 की घात के रूप में लिख देते हैं |

12340000 को मानक रूप में लिखने के लिए पहले इसको दशमलव संख्या के रूप में लिख लो,

जैसे कि नीचे दिखाया गया है,

12340000.00

दशमलव बिंदु को दाएं से बाएं ले कर जाएंगे,

1.234 \times  {10}^{7}

इस प्रकार,

12340000 को मानक रूप \bf 1.234 \times  {10}^{7} होगा |

इसका एक और उदाहरण ले कर देखते हैं:

माना की संख्या 0.000006789 है ,

इसको मानक रूप में लिखने के लिए दशमलव बिंदु को 6 के बाद लेकर जाना है,

0.000006789 = 6.789 \times  {10}^{ - 6}  \\

ध्यान रखने योग्य बातें:

जब भी दशमलव बिंदु को दाएं से बाएं ले कर जाएंगे तो 10 की घात धनात्मक होगी तथा जब भी दशमलव बिंदु को बाएं से दाएं लेकर आएंगे तो 10 की घात ऋणत्मक होगी |

Learn more:

1) Express the information in the standard form)

https://brainly.in/question/4902019

2) what is the scientific notation of 0.0023

https://brainly.in/question/20565070

#SPJ3

Similar questions