129.
130.
क्या नाम वास्तविक नाना का ?
तात्याटोपे की जाति लिखो ?
"हडसन ने दी नरमुण्डों की,
किस राजा को सौगात लिखो ?"
131.
Answers
घोंडूपंत नाम था नाना साहेब का,
तात्या टोपे की जाति ब्राह्मण थी।
हडसन ने नर मुंडो की सौगात,
बहादुर शाह जफर को दी।
Explanation:
नानासाहेब जो भारत की आजादी के लिये छिड़े 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बिठूर नामक जगह पर हुआ था। उनके पिता माधव नारायण भट्ट पेशवा बाजीराव द्वितीय के भाई थे। नाना साहेब का मूल घोंडूपंत था लेकिन पेशवा बाजीराब द्वितीय ने उन्हें गोद ले लिया और सब प्यार से उन्हें नानाराव या नाना साहेब कह कर पुकारते थे।
तात्या टोपे भी 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानायक थे। उनका जन्म महाराष्ट्र के नासिक के पास पटौदा जिले के येवला नामक गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता पांडुरंग राव भट्ट बाजीराव द्वितीय के कर्मचारियों में से एक थे। तात्या टोपे का वास्तविक नाम रामचंद्र पांडुरंग था।
अंग्रेज अफसर हडसन ने अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर के बेटों शहजादा फजल और अबूबकर के सर उनके पिता यानि बहादुर शाह जफर के सामने ही कर दिये थे।