12th ke liye kisi ke pass objective hai English ka
Answers
Answer:
इंग्लिश का एग्जाम लंबा होता है, इसलिए शुरू के 15 मिनट पेपर को अच्छे से पढ़ें और समय को ध्यान में रखते हुए सभी प्रश्न बांट लें.
- इंग्लिश का एग्जाम देने जा रहे है तो 'इंग्लिश ग्रामर' पर आपकी पकड़ होनी जरूरी है, भले ही आपने सही लिखा हो लेकिन ग्रामर में हुई हल्की सी गलती एग्जामिनर को मार्क्स काटने पर मजबूर कर सकती है.
- सवाल में जितना पूछा जाए सिर्फ उतना ही लिखें. कहानी लिखने की जरूरत नहीं है. आपका जवाब कसा हुआ होना चाहिए. ओवर राइटिंग बिल्कुल भी ना करें...
- ऑथर का नाम जरूर याद रखें.
- तीन घंटे का एग्जाम है तो आप ऐसा टाइम मैनेजमेंट करें कि आपका एग्जाम 2 घंटे 45 मिनट में हो जाए. आखिरी के 15 मिनट आंसर शीट को अच्छे से पढ़ें और देखे कोई गलती ना हुई हो.
- राइटिंग पर खास ध्यान दें और स्पष्ट लिखें. हड़बड़ी में ऐसा बिल्कुल भी ना लिखें, जो एग्जामिनर को भी समझ ना आए.
- यह मंत्र इंग्लिश के एग्जाम में नहीं बल्कि हर एग्जाम में काम आने वाला है. इसलिए बिना किसी टेंशन के रिलेक्स होकर एग्जाम दें. क्योंकि आप भी जानते है अब रिजल्ट आपकी परफामेंस पर टिका हुआ है.
Explanation: