13
90)
जन संचार साधन अपने खर्चे पूरे कैसे करते है।
Answers
¿ जन संचार साधन अपने खर्चे पूरे कैसे करते है ?
✎... जनसंचार के साधन द्वारा अपने खर्चे की पूर्ति का उनके स्वरूप पर निर्भर रहता है कि वह कौन सा जनसंचार का माध्यम है। प्रसारण पर आधारित जनसंचार जैसे रेडियो, टेलीविजन जैसे जनसंचार के माध्यम विज्ञापन द्वारा अपने खर्चे की पूर्ति करते हैं। उनकी आय का प्रमुख स्रोत अपने माध्यम पर विज्ञापनों का प्रसार करना है, जो उनकी आय का सबसे बड़ा स्रोत होता है। मुद्रण जनसंचार के माध्यमों में समाचार पत्र, पत्रिकाएं जैसे जनसंचार माध्यम भी अपने खर्चे के लिए विज्ञापन का प्रयोग करते हैं और समाचार पत्र और पत्रिकाओं का मूल्य भी उनके खर्चे की पूर्ति में एक महत्वपूर्ण कारक है। इंटरनेट जैसे जनसंचार भी अपने खर्च विज्ञापन तथा इंटरनेट शुल्क द्वारा पूरा करते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
HELLO DEAR,
ANSWER:- जन संचार साधन अपने खर्चे को विज्ञापन (advertisement) द्वारा पूरा करते है।
जन संचार साधन अनेक प्रकार के है, जैसे अखबार, न्युज चैनल, इन्टरनेट। इनके खर्चे मे मुख्य भूमिका विज्ञापन (advertisement) का ही होता है। कुछ आय सुल्क लगाकर भी प्राप्त किया जाता है ।