13. आप मुकेश हैं और आपकी कक्षा के अध्यापक आपसे गृह कार्य में होने वाली गलती पर आपसे कारण पूछ रहे
हैं । उनके साथ होने वाले संवाद को लिखिए ।
Answers
आप मुकेश हैं और आपकी कक्षा के अध्यापक आपसे गृह कार्य में होने वाली गलती पर आपसे कारण पूछ रहे हैं । उनके साथ होने वाले संवाद
अध्यापक: मुकेश तुमने यह गृह कार्य बहुत गलत किया है | मैंने ऐसे करने को नहीं बोला था |
मुकेश : मुझे समझ नहीं आ रहा था , जितना समझ में आया मैंने कर दिया |
अध्यापक: मुकेश जब में कक्षा में समझा रही थी तब तुम कहाँ थे |
मुकेश : मैम्म मैं 2 दिन बाद स्कूल आया हूँ |
अध्यापक: क्यों 2 दिन तक कहाँ थे |
मुकेश : मैम्म मैं बीमार था , इसलिए नहीं आ पाया |
अध्यापक: तुमने मुझसे फिर क्यों नहीं पूछा , मैं फिर से समझा देती , ऐसे गलत करने से तुम्हें समझ नहीं आएगा |
मुकेश : मैम्म मुझे माफ़ कर दीजिए , मैं आगे से कभी गलत नहीं करूंगा |
अध्यापक: ठीक है मुकेश , बैठ जाओ , मैं तुम्हें यह प्रश्न कल फिर से समझा दूंगी |
मुकेश : धन्यवाद मैम्म |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11089094
विद्यालय में प्रातः कालीन सभा को और भी क्रिया आत्मक बनाने हेतु कक्षा अध्यापिका से वार्तालाप करते हुए संवाद लिखिए