Hindi, asked by mastermind76, 11 months ago

13. आप निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्था खोलना चाहते हैं। इस कार्य को आरंभ करने में अत्यधिक धनराशि की आवश्यकता
होगी। इस संदर्भ में अपने जनपद के केनरा बैंक के प्रबंधक महोदय को ऋण प्रदान करने हेतु एक आवेदन-पत्र लिखिए।
(5)

Answers

Answered by Anonymous
10

Answer:

निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्था

खोलने हेतु ऋण की आवश्यकता

करते हुए केनरा बैंक के प्रबंधक

महोदय को ऋण हेतु पत्र ।

सेवा में ,

श्रीमान केनरा बैंक प्रबंधक महोदय

करोलबाग जनपद , गोहरगंज ( नई दिल्ली )

विषय : निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्था खोलने हेतु ऋण की आवश्यकता ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं करोल बाग जनपद का एक स्थानीय निवासी हूं । मैं यहां के जन कल्याण हेतु एक निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान खोलने जा रहा हूं । यह संस्था के द्वारा इस जनपद के और इस जनपद के आसपास के क्षेत्रों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देना है। जिससे कि इन सब को फायदा होगा । लेकिन इसमें एक समस्या भी है ‌ । मेरे पास इतनी पूंजी नहीं है कि मैं उस पूंजी को लगाकर एक निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्था खोल सकूं । इसलिए मैं आपके पास आया । मुझे कुछ ऋण की आवश्यकता है । इसलिए कृपया करके मुझे ऋण देने का प्रयास करें ।

अतः आपसे निवेदन है कि इस पर पुनर्विचार करें और मुझे ऋण देने का कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ‌‌।

भवदीय

सौरव गांगुली

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions