Hindi, asked by ks7616399, 3 months ago

13. बाघिन क्या करती है?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

बाघिन क्या करती है?​

यह प्रश्न  कविता ‘बाघ आया उस रात” से लिया गया है | यह कविता नागार्जुन द्वारा लिखी गई है |

उत्तर : बाघिन पूरा दिन पहरा देती थी । बाघ या तो सोता है या बच्चों के साथ खेलता है।कहानी में दो बच्चों के बारे में बताया है जो बाघ को देखकर अपने घरवालों को बाहर निकलने के लिए मना करता है | एक बच्चा अपने बाबा से कहता है-बाघ इधर से निकला था और उधर चला गया था। वह रात के समय आया था। हो सकता है वह फिर आ जाए। अतः आप रात के समय बाहर मत निकलना ।

Similar questions