Hindi, asked by ghanshyam6144, 11 months ago

13. चुनाव के दिनों में बढ़ रहे शोर और ध्वनि प्रदूषण
को नियंत्रित करने की अपील करते हुए थानाध्यक्ष को
पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
28

चुनाव के बढ़ते शोर-शराबे पर थानाध्यक्ष को पत्र

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय

आदर्श नगर,

शिमला (हि. प्र.)

थानाध्यक्ष महोदय,

मैं सुनील शर्मा, आदर्श नगर का निवासी हूं। हमारे एरिया में राजनीतिक पार्टियों द्वारा आने वाले निकाय चुनाव का प्रचार संबंधी कार्य बड़ी जोर-शोर पर चल रहा है। लेकिन इस प्रचार कार्य में वह लाउडस्पीकर द्वारा अत्यंत शोर-शराबा उत्पन्न कर रहे हैं। निर्धारित नियमों के अनुसार निर्धारित डेसीबल से अधिक आवाज पर लाउडस्पीकर बजाते हैं और समय सीमा 9 से 8 के बीच के समय का उल्लंघन भी करते हैं। छः बजे से पहले ही उनका प्रचार कार्य शुरू हो जाता है और देर रात तक जारी करता रहता है। जिससे हमारे क्षेत्र के निवासियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। हमारे बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब होती है और हमारे घर के बीमार-बुजुर्ग शांति से नही सो पाते। अतः महोदय से निवेदन है, इस संबंध में कार्रवाई करें और ऐसे गैरकानूनी प्रचार कार्य पर रोक लगाएं ताकि हम लोगों को शांति मिले। आपसे शीघ्र कार्रवाई की प्रतीक्षा में..।

एक नागरिक

सुनील शर्मा,

शिमला (हि.प्र.)

Similar questions