Hindi, asked by meetpatil3999, 27 days ago

13) एक पद, वाक्यांश या उपवाक्य का सम्बन्ध दूसरे पद,
वाक्यांश या उपवाक्य से जोड़ने वाले अव्यय को कहते हैं -
*
O समुच्चयबोधक अव्यय
O विस्मयादिबोधक अव्यय
O क्रिया विशेषण​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ समुच्ययबोधक अव्यय

✎... एक पद वाक्यांश या उपवाक्य का संबंध दूसरे पद वाक्यांश या उपवाक्य से जोड़ने वाले अवयय को समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं।

जैसे...

मोहन ने कड़ी मेहनत की और वो पास हो गया।

सीमा ने कड़ी मेहनत की लेकिन पास न हो सकी।

अव्यय तीन प्रकार के होते हैं...

  • क्रिया विशेषण अव्यय
  • संबंधबोधक अव्यय
  • विस्मयादिबोधक अव्यय

क्रियाविशेषण अव्यय के माध्यम से क्रिया की विशेषता का पता चलता है।

संबंधबोधक अव्यय संज्ञा सर्वनाम शब्दों को अन्य संज्ञा सर्वनाम शब्दों के साथ जोड़ते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions