13. (i) विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम तथा सूत्र लिखें।
(ii) हवा में खुला छोड़ने पर विरंजक चूर्ण से क्लोरीन की गंध
क्यों आती है?
(iii) तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की विरंजक चूर्ण पर क्रिया
दर्शाने के लिए रासायनिक समीकरण लिखें।
Answers
Explanation:
विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम कैल्शियम आक्सी क्लोराइड है।
विरंजक चूर्ण रासायनिक सूत्र - CaOCl2 होता है ।
विरंजक चूर्ण का उपयोग
(i) यह विरंजक कॉटन, टेक्सटाइल उद्योगो में लिनन लाउन्ड्री में विरंजित कपड़ो को धोने के लिए प्रयुक्त होता है।
(ii) यह कई रासायनिक उद्योगो में ऑक्सीकारक के रूप में प्रयुक्त होता है।
(iii) यह जल को सूक्ष्म जीवों से मुक्त कर रोगाणुरोधी पेय जल बनाने में प्रयुक्त होता है।
(iv) यह क्लोरोफॉर्म के निर्माण में प्रयुक्त होता है।
(v) यह न सिकुड़ने वाली ऊन बनाने में प्रयुक्त होता है।
विरंजक चूर्ण (कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड) के गुण :
(i) यह हल्का पीला चूर्ण है। इसमें क्लोरीन की प्रबल गंध होती है।
(ii) यह जल में विलेय है लेकिन इसका स्वच्छ विलयन अशुद्धि की उपस्थिति के कारण कभी भी निर्मित नही होता है।
(iii) यह कार्बन डाई ऑक्साइड की क्रिया द्वारा क्लोरीन खो देता है।
CaOCl2 + CO2 → CaCO3 + Cl2
Answer:
खाली मी सर्व याचे सूत्र लिहून देत आहे
Explanation:
- विरंजक चूर्ण- Caol2 ,. (2). मीठ-Nacl,. (3). बेकिंग सोडा- NaHco3,. (4)धूण्याचा सोडा- Na2Co3,.( 5)मिथेन-CH4