13 जून, 1944 को क्या खास बात थी? ऐन को क्या-क्या मिला?
Answers
Answer:
Explanation:-
उत्तर:-
इस दिन ऐन का जन्मदिन था। वह पंद्रह वर्ष की हो गई थी। वह बताती है कि उसे काफ़ी उपहार मिले हैं। स्प्रिंगर की पाँच खंडों वाली कलात्मक इतिहास पुस्तक, चढियों का एक सेट, दो बेल्टें, एक रूमाल, दही के दो कटोरे, जैम की शीशी, शहद वाले दो छोटे बिस्किट, मम्मी-पापा की तरफ से वनस्पति विज्ञान की एक किताब, मार्गेट की तरफ से सोने का एक ब्रेसलेट, वान दान परिवार की तरफ से स्टिकर एलबम, डसेल की तरफ से बायोमाल्ट और मीठे मटर, मिएप की तरफ से मिठाई, बेप की तरफ से मिठाई और लिखने के लिए कॉपियाँ और सबसे बड़ी बात मिस्टर कुगलर की तरफ से मारिया तेरेसा नाम की किताब तथा क्रीम से भरे चीज के तीन स्लाइस। पीटर ने पीओनी फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता दिया। उसे ये उपहार जुटाने में अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन वह कुछ और जुटा ही नहीं पाया।
Hope help u
Heya _____
13 जून, 1944 को क्या खास बात थी? ऐन को क्या-क्या मिला?
Answer ______
⚪ Ek to iss din unke ghar me chori vali ghatna hui jisse bade mehnat ke bad choro ko bhagaya gaya thatha samano ki vai jaan ki ifazat ki gyi....
______ Aur _______
⚪ Iss din Anne ka janamdin tha use bhut sare uphat mile the jisme ek foolo ka guldasta , koofee , fal , tatha uski pasand ki bhut sari cgeeze the...
Thank you